बादशाह दुनिया के सबसे बड़े संगीत समारोह में से एक अनटोल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय रैपर बन गए हैं।

UNTOLD MUSIC FESTIVAL, DUBAI, 2024

image credit: Rolling Stone India

अनटोल्ड फेस्टिवल हर साल रोमानिया में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा इलेट्रॉनिक म्यूजिक फेस्टिवल हैं। 

UNTOLD MUSIC FESTIVAL,  DUBAI, 2024

image credit: UNTOLD FESTIVAL

 ये फेस्टिवल यूरोप के टॉप तीन फेस्टिवल में से एक हैं।जो इस साल पहली बार दुबई में हुआ।  

UNTOLD MUSIC FESTIVAL,  DUBAI, 2024

image credit: UNTOLD FESTIVAL

अनटोल्ड फेस्टिवल को डीजे मेग्स के वर्ल्ड टॉप 100 फेस्टिवल में से 6 नंबर पर रैंक किया गया है। 

UNTOLD MUSIC FESTIVAL,  DUBAI, 2024

image credit: UNTOLD FESTIVAL

बादशाह अनटोल्ड फेस्टिवल दुबई के Main Stage के Headliner थे।  

UNTOLD MUSIC FESTIVAL,  DUBAI, 2024

image credit: UNTOLD FESTIVAL

बादशाह ने इस शो में अपने हिट गानों पर 75,000 संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

UNTOLD MUSIC FESTIVAL,  DUBAI, 2024

image credit: UNTOLD FESTIVAL

इतने बड़े इवेंट में बादशाह ने परफॉर्म करके भारत का नाम रौशन किया है। 

UNTOLD MUSIC FESTIVAL,  DUBAI, 2024

image credit: UNTOLD FESTIVAL

बादशाह ने अपने इस शो में दिवगंत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को भी श्रद्धांजलि दी। 

UNTOLD MUSIC FESTIVAL,  DUBAI, 2024

image credit: UNTOLD FESTIVAL

बादशाह ने इस शो के अंत में अपने देश का झंडा भी लहराया जो वाकई गर्व की बात है। 

UNTOLD MUSIC FESTIVAL,  DUBAI, 2024

image credit: UNTOLD FESTIVAL