दक्षिण कोरियाई मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने अपनी नई S24 सीरीज को वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर दिया है, जो धमाकेदार AI फीचर्स और कैमरा के साथ में आया है।
सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज के तीन स्मार्टफोन को लांच किया जिसमें सैमसंग गैलेक्सी s24 , सैमसंग गैलेक्सी s24+ और सैमसंग गैलेक्सी s24 Ultra हैं।
यह स्मार्टफोन आपको चार अलग-अलग कलर में देखने को मिल जाता है जिनमें titanium black, titanium grey , titanium viloet और titanium yellow हैं।
इसके अलावा सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट samsung.com पर स्पेशल एडिशन कलर titanium blue, titanium green और titanium orange भी मिल रहे हैं।
बात करें सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा की तो यह धमाकेदार AI फीचर्स और 200 MP कैमरा के साथ आ रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी के इसमें स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच का Dynamic Amolled 2x का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। जिसमें 2600 nits की Max ब्राइटनेस मिल जाती है।
इस फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन साइज 1440×3200 और स्क्रीन डेंसिटी (516 PPI) हैं, साथ ही 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है।
बात करें इसके कैमरा सेटअप की तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 MP का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप 4K में 30fps पर वीडियो शूट कर सकते हैं।